Breaking Beauty Stereotypes - RJ Sona ke Saath

13: EP- 13 ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | अपने वेलेंटाइन से पहले खुद को प्‍यार करने की है जरूरत

Episode Summary

लड़कियों के लिए हर चीज को नाप तौल कर दिया गया है। ऐसा ही मामला प्‍यार के साथ भी है। राधा से लेकर मीरा तक यहां प्‍यार करना सिखाने के बहुत बड़े-बड़े आइकॉन हैं। पर गर्ल्‍स अपनी जिंदगी में आप सबसे ज्‍यादा खास हैं। इसलिए आपको पता होना चाहिए कब है प्‍यार को आपकी जरूरत और कब आपको अपने लिए आगे बढ़ जाना है। आरजे सोना के साथ ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप के इस एपिसोड में। 

Episode Notes

लड़कियों के लिए हर चीज को नाप तौल कर दिया गया है। ऐसा ही मामला प्‍यार के साथ भी है। राधा से लेकर मीरा तक यहां प्‍यार करना सिखाने के बहुत बड़े-बड़े आइकॉन हैं। पर गर्ल्‍स अपनी जिंदगी में आप सबसे ज्‍यादा खास हैं। इसलिए आपको पता होना चाहिए कब है प्‍यार को आपकी जरूरत और कब आपको अपने लिए आगे बढ़ जाना है। आरजे सोना के साथ ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप के इस एपिसोड में।