Breaking Beauty Stereotypes - RJ Sona ke Saath

2: EP- 2 ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | मेकअप-शेकअप हाय रब्‍बा

Episode Summary

हे गर्ल्‍स, क्‍या आपके लिए भी वेनिटी केस किसी वंडर वर्ल्‍ड की तरह है? लाल, गुलाबी, गोल्‍डन कलर की ये रंगीन डिब्बियां समझ नहीं आतीं गाल पर लगानी हैं या आंखों पर। तो फि‍क्र न करें, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आरजे सोना बता रहीं मेकअप का ऐसा अंदाज, जो बढ़ा देगा आपका कॉन्‍फीडेंस। 

Episode Notes

हे गर्ल्‍स, क्‍या आपके लिए भी वेनिटी केस किसी वंडर वर्ल्‍ड की तरह है? लाल, गुलाबी, गोल्‍डन कलर की ये रंगीन डिब्बियां समझ नहीं आतीं गाल पर लगानी हैं या आंखों पर। तो फि‍क्र न करें, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आरजे सोना बता रहीं मेकअप का ऐसा अंदाज, जो बढ़ा देगा आपका कॉन्‍फीडेंस।