Breaking Beauty Stereotypes - RJ Sona ke Saath

EP- 18, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | कुछ दिख रहा है... तो क्‍या हुआ!

Episode Summary

कभी-कभी आप साड़ी को इतना जोर से रैप करती हैं कि एक सेंटीमीटर भी कमर न दिख जाए, तो कभी दिन भर टॉप को नीचे खींचती रहती हैं। और ब्रा की वो स्ट्रेप जो कभी भी, किसी भी साइड से झांकने लगती है…. हे गर्ल्‍स। इस सब पर घबराना छोडि़ए और ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप के इस एपिसोड में सुनिए आरजे सोना को। क्‍योंकि जरा सी स्किन का दिख जाना कोई अपराध नहीं है।