हम सब की बॉडी पर बाल होते हैं। पर औरत के शरीर पर बाल का एक रेशा भी दिखा नहीं कि तबाही आ जाती है। औरत की खाल और मर्द की खाल पर बाल का जो बवाल है न, उसके स्टीरियोटाइप को तोड़ना बहुत जरूरी है। हेल्थ शॉट्स पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आरजे सोना पूछ रहीं हैं ऐसे ही सवाल।