कल्चर हम सबकी पहचान है। हम चाहें सात समंदर पार चले जाएं, तब भी हम अपने कल्चर को फॉलो करना चाहते हैं। पर क्या कल्चर भी असल में एक टैबू बन चुका है? जिसके कारण कईयों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है? ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना कर रहीं हैं इसी ग्लोबल मुद्दे पर बात।